logo-image

बैडमिंटन : सिंधु हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं, क्वार्टर फाइनल में अकाने यामागुची को हराया

भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां जारी हांगकांग ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

Updated on: 24 Nov 2017, 08:59 PM

नई दिल्ली:

भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने यहां जारी हांगकांग ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। दूसरी वरीय सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हराया।

सिंधु ने पांचवीं वरीय अकाने को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-19 से हराकर अंतिम-4 में जगह पक्की की। पहले गेम में सिंधु ने सुधरा हुआ खेल दिखाया और काफी आक्रामक होकर खेलीं। इससे उन्हें फायदा हुआ और वह यह गेम आसानी से जीतने में सफल रहीं।

दूसरे गेम में एक मौके पर सिंधु पीछे थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया। अब सेमीफाइनल में सिंधु का सामना छठी वरीय थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन से होगा। इंतानोन ने कनाडा की मिशेल ली गो हराया। यह मैच शनिवार को होगा।