logo-image

प्योंगचांग शीतकालीन खेल-2018 का हुआ भव्य उद्घाटन, 35000 लोगों ने लिया हिस्सा

दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलम्पिक खेल-2018 का उद्घाटन समारोह प्योंगचांग में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस समारोह में कुल 35,000 लोगों ने हिस्सा लिया है।

Updated on: 09 Feb 2018, 10:36 PM

प्योंगचांग:

दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलम्पिक खेल-2018 का उद्घाटन समारोह प्योंगचांग में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस समारोह में कुल 35,000 लोगों ने हिस्सा लिया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, समारोह में सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र उत्तर और दक्षिण कोरिया का संयुक्त मार्च रहा। यह दोनों देश 12 साल में पहली बार एक झंडे तले आए हैं।

उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देश के मानद राष्ट्रपति किम योंग नाम और देश के शीर्ष नेता किम जोंग उन की बहन किम-योंग नाम कर रहे हैं जिन्होंने उद्घाटन समारोह में शिरकत की।

उत्तर कोरिया की इन खेलों में शिरकत दोनों देशों के बीच जनवरी में हुई कई बैठकों के बाद देखने को मिली है।

और पढेंः बर्फीले मैदान पर वीरेंद्र सहवाग ने खेली तूफानी पारी, कहा- 'इन हाथों ने हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले'