logo-image

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017: दिव्यांग अमित कुमार सरोहा ने भारत को दिलाया रजत पदक

भारत के दिव्यांग अमित कुमार सरोहा ने सोमवार को विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग के क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में रजत पदक जीता।

Updated on: 18 Jul 2017, 09:29 AM

नई दिल्ली:

भारत के दिव्यांग अमित कुमार सरोहा ने सोमवार को विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग के क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में रजत पदक जीता।

सरोहा ने 30.25 मीटर की दूरी तक चक्का फेंककर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। यह दूरी उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में हासिल की। अपने इस प्रयास में हरियाणा के सरोहा ने नया एशियाई रिकॉर्ड भी बना डाला।

और पढ़ेंः वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017: रामपाल चाहर ने किया निराश, नहीं ला सके पदक

सर्बिया के जेलिको दिमित्री जेविक ने 31.99 मीटर दूरी तय करते हुए नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। भारत के एक और पैरा एथलीट धरमबीर 22.34 मीटर के थ्रो से 10वें स्थान पर रहे।

32 साल के अमित कुमार सरोहा ने इस प्रतियोगिता को पिछले सत्र में भी रजत पदक जीता था। वह 2014 इचिंयोन एशियाई पैरा खेलों की इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। सुंदर सिंह गुर्जर ने 14 जुलाई को पुरुषों की भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

और पढ़ेंः विंबलडन जीतने के बाद रोजर फेडरर वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर, वीनस को हराने वाली मुगुरुजा भी टॉप-5 में