logo-image

तेज़ी के स्तरों पर शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 266 अंक ऊपर निफ्टी 9200 पार, RIL का मार्केट कैप हुआ सबसे ज़्यादा

सोमवार की सुस्ती के बाद मंगलवार के दिन शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख देखा जा रहा है। सुबह कारोबार की शुरुआत में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 74.12 अंकों की तेज़ी के साथ 29,487.78 के स्तर पर खुला।

Updated on: 18 Apr 2017, 11:20 AM

नई दिल्ली:

सोमवार की सुस्ती के बाद मंगलवार के दिन शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख देखा जा रहा है। सुबह कारोबार की शुरुआत में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 74.12 अंकों की तेज़ी के साथ 29,487.78 के स्तर पर खुला।

वहीं, निफ्टी ने भी तेज़ी के स्तरों पर शुरुआत की और एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 23.7 अंकों की बढ़त के साथ 9163 के स्तर पर खुला।

ग्लोबल शेयर बाज़ार

अमेरिकी और एशियाई में तेज़ी का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर भी दिखाई दे रहा है। सोमवार कारोबारी सेशन में अमेरिका का डाओ जोंस 183.67 अंकों की तेज़ी के साथ बंद हुआ तो नैस्डैक भी करीब 52 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

दूसरी ओर एशियाई बाज़ारों में भी तेज़ी का माहौल दिखाई दे रहा है। जापान का बाजार निक्केई सुबह 43 अंकों की तेज़ी के साथ काम करता दिखा था जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स, ताइवान सूचकांक में तेज़ी देखी गई। जबकि कोस्पी, शंघाई और हैंगसेंग दबाव के स्तरों के साथ कारोबार करते दिखे।

4 लाख कंपनियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, रिटर्न न भरने पर आयकर विभाग सख़्त

टीसीएस को पछाड़, RIL बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी

इन कारणों का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर भी दिखा। सुबह 10.15 मिनट पर सेंसेक्स 274 अंक ऊपर 29687 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 77 अंक ऊपर 9216 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

तेज़ी के इस माहौल में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ मार्केट कैप के लिहाज़ से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। अब तक नंबर वन पर काबिज इस लिस्ट में टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज़ यानि टीसीएस को हरा कर रिलायंस इंडस्ट्री नंबर वन कंपनी बन गई। 

मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप टीसीएस के मार्केट कैप 457237 करोड़ रुपए को पछाड़ कर 457267 करोड़ रुपए हो गया है।

सहारा की 39,000 करोड़ रुपये की एंबी वैली होगी नीलाम, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, अगली सुनवाई में पेश होंगे सुब्रत रॉय

सेक्टोरअल इंडेक्स

वहीं छोटे-मझौले शेयरों में भी तेज़ी का दौर देखा जा रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत ऊपर तो स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.47% की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

इसके अलावा बीएसई मिडकैप भी करीब 1 प्रतिशत के पास तो स्मॉलकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ कर कारोबार करते देखे गए।

निफ्टी के सभी सेक्टरोअल इंडेक्स तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, पीएसयू और प्राइवेट बैंक 1 फीसदी तो ऑटो, आईटी, रियल्टी सेक्टर आधा फीसदी चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं।

सबसे तेज़ी और गिरावट वाले शेयर्स

वहीं बीएसई के भी सभी सेक्टरों में तेज़ी के साथ कारोबार होता नज़र आ रहा है। पावर, ऑयल एंड गैस, मेटल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंस और एनर्जी सेक्टर 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं तो रियल्टी, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर आधा फीसदी ऊपर कारोबार करते नज़र आ रहे हैं।

बाज़ार में सबसे ज़्यादा तेज़ी गेल 0.46%, अल्ट्रा सीमेंट 0.38%, एसीसी 0.34%, ग्रासिम 0.26% और एनटीपीसी 0.25% के शेयरों में देखी जा रही है। तो बॉश -0.68%, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस -0.39%, टाटा मोटर्स -0.38%, अदानी पोर्ट्स -0.25%, सन फार्मा -0.23% में सबसे ज़्यादा गिरावट देखी जा रही है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें