logo-image

महाराष्ट्रः ट्रेन के इंजन में लगी आग, सहायक लोको पायलट की मौत

हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लगने के कारण एक सहायक लोको पायलट की मौत हो गई है।

Updated on: 06 May 2018, 11:15 PM

नई दिल्ली:

हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लगने के कारण एक सहायक लोको पायलट की मौत हो गई है। घटना वर्धा के पास रविवार की शाम को घटी।

हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही वर्धा स्थित पुलगांव के पास पहुंची, अचानक इंजन में आग लग गई। आग से खुद को बचाने के लिए सहायक लोको पायलट ट्रेन से कूद गया।

ट्रेन से कूदने के कारण सहायक लोको पायलट एसके विश्वकर्मा को काफी चोटें आई थीं। जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सेंट्रल रेलवे नागपुर रेलवे डिविजन के एसिसटेंट कॉमर्शियल मैनेजर के एसजी राव मुताबिक, 'इंजन में आग लगने के कारण ट्रेन टालनी और धमनगांव के बीच रुक गई। ट्रेन को रोकने के लिए एसके विश्वकर्मा और लोको पायलट डीएल ब्राह्मे ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। आग बुझाने के यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की इस प्रक्रिया के दौरान विश्वकर्मा ने अपनी जिंदगी खो दी।'

उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल ब्रह्मे भी घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें