logo-image

रायपुर में ऑक्सीजन की कमी से 3 बच्चों की मौत, जानिए दिन की 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से एक दिन में 30 से अधिक बच्चों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

Updated on: 21 Aug 2017, 01:41 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से एक दिन में 30 से अधिक बच्चों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

रायपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से 3 मासूमों की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

सृजन घोटाला: आरोपी की मौत के बाद नीतीश कुमार के खिलाफ लालू परिवार का 'हल्ला बोल'
सृजन घोटाला: आरोपी की मौत के बाद नीतीश कुमार के खिलाफ लालू परिवार का 'हल्ला बोल'

सृजन घोटाले के आरोपी महेश मंडल की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। रविवार रात भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंडल की मौत को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मालेगांव बम धमाके के आरोपी कर्नल पुरोहित को SC ने दी जमानत, 9 साल से थे जेल में बंद
मालेगांव बम धमाके के आरोपी कर्नल पुरोहित को SC ने दी जमानत, 9 साल से थे जेल में बंद

साल 2008 में मालेगांव बम धमाके के आरोपी कर्नल श्रीकांत पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। कर्नल पुरोहित पिछले 9 साल से जेल में बंद थे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मालेगांव धमाके के आरोपी कर्नल श्रीकांत पुरोहित की जमानत याचिका पर 17 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

AIADMK के दोनों धड़ों का आज होगा विलय, पन्नीरसेल्वम हो सकते हैं उपमुख्यमंत्री
AIADMK के दोनों धड़ों का आज होगा विलय, पन्नीरसेल्वम हो सकते हैं उपमुख्यमंत्री

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के दोनों धड़ों के विलय की औपचारिक घोषणा सोमवार को हो सकती है, जिनमें से एक का नेतृत्व मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी और दूसरे का पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम करते हैं।

साल का दूसरा बड़ा सूर्य ग्रहण आज, इन बातों का रखें खास ख्याल
साल का दूसरा बड़ा सूर्य ग्रहण आज, इन बातों का रखें खास ख्याल

साल 2017 का दूसरा सूर्यग्रहण आज दिखाई देगा। ये पूर्ण सूर्यग्रहण होगा। भारतीय समय के मुताबिक यह ग्रहण रात में 9.15 मिनट से शुरु होगा और रात में 2.34 मिनट पर खत्म होगा। भारत में इस दौरान रात रहेगी तो यहां पर कहीं भी सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा। हालांकि बताया जा रहा है कि यह सूर्यग्रहण साल 2017 का दूसरा बड़ा ग्रहण है।

गुजरात दंगा: जाकिया जाफरी की याचिका पर HC का फैसला आज, जानिए कब क्या हुआ
गुजरात दंगा: जाकिया जाफरी की याचिका पर HC का फैसला आज, जानिए कब क्या हुआ

गुजरात में साल 2002 में हुए सांप्रदायिक दंगे में कांग्रेस नेता एहसान जाफरी के मारे जाने के बाद 76 साल की उनकी पत्नी जाकिया जाफरी पति को इंसाफ दिलाने के लिए 15 सालों से कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।

बिहार में बाढ़ से हाहाकार, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, सवा करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित
बिहार में बाढ़ से हाहाकार, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, सवा करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित

बिहार में बाढ़ से हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। भयानक बाढ़ की वजह से राज्य में अबतक 253 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में बाढ़ की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 1 करोड़ 27 लाख लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हैं।

महागठबंधन के पोस्टर को बीएसपी ने किया खारिज, पोस्टर में साथ दिखे थे अखिलेश और मायावती
महागठबंधन के पोस्टर को बीएसपी ने किया खारिज, पोस्टर में साथ दिखे थे अखिलेश और मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 'महागठबंधन' वाले पोस्टर को सिरे से खारिज कर दिया है। बसपा ने कहा कि पार्टी का ट्वीटर पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है। बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आधिकारिक बयान जारी कर इस पोस्टर को फर्जी बताया है। मिश्रा ने कहा, 'बीएसपी का कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। बीएसपी के ट्विटर हैंडल के नाम से पोस्टर जारी करने का प्रश्न ही नहीं उठता है।'

सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की अस्पताल में मौत
सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की अस्पताल में मौत

बिहार में कथित करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की रविवार रात भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी है। दरअसल महेश मंडल कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। कैंसर के चलते महेश मंडल की किडनी खराब हो गई थी जिससे उनकी मौत हो गई। सृजन घोटाले में आरोपी नाजीर महेश मंडल को 15 अगस्त को सृजन घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

आज अफगान नीति की घोषणा करेंगे ट्रंप, भारत को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
आज अफगान नीति की घोषणा करेंगे ट्रंप, भारत को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

अफगानिस्तान युद्ध शुरू होने के करीब 16 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नई अफगान नीति की घोषणा करेंगे। नई अफगान नीति में भारत की भूमिका के बारे में भी अटकलें लगाई जा रही है। ट्रंप भारतीय समय के मुताबिक सोमवार शाम 7.30 बजे सेना को संबोधित करेंगे, जिसमें नई अफगान नीति की घोषणा की जा सकती है।