logo-image

दिल्लीः केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल शामिल हुए दो नए मंत्री, जाने किसे क्या मिला प्रभार

केजरीवाल सरकार ने राजेन्द्र पाल गौतम को जल मंत्री बनाया है जबकि कैलाश गहलोत को कानून और ट्रांसपोर्ट विभाग का मंत्री बनाया है।

Updated on: 19 May 2017, 05:57 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के आम आदमी पार्टी की सरकार में दो नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। केजरीवाल सरकार ने राजेन्द्र पाल गौतम को जल मंत्री बनाया है जबकि कैलाश गहलोत को कानून और ट्रांसपोर्ट विभाग का मंत्री बनाया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 मई को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था। इस दौरान उन्होंने जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा को हटाकर विधायक राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत को मंत्री बनाने की सिफारिश उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेज दी थी।

जिसके बाद करीब दस दिनों तक दिल्ली सरकार के इस फाइल को मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। देर होने के कारण इस मुद्दे को केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर जान-बूझकर इस पर मंजूरी का फैसला लंबित करने का आरोप भी लगाया था।

इसे भी पढ़ेंः कपिल मिश्रा का दावा, केजरीवाल का हवाला कारोबारियों से संबंध, जल्द जाएंगे तिहाड़