logo-image

जम्मू-कश्मीर: सेना कैंप पर संदिग्ध आतंकियों का हमला, सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में संदिग्ध आतंकियों द्वारा एक आर्मी कैंप पर हमला करने का मामाला सामने आया है.

Updated on: 28 Oct 2018, 10:10 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में त्राल के बजवानी इलाक़े में संदिग्ध आतंकियों द्वारा एक आर्मी कैंप पर हमला करने का मामाला सामने आया है. शनिवार देर रात हुई इस घटना में अभी तक की जानकारी के मुताबिक किसी तरह के नुकसान की ख़बर नहीं है. वहीं सोपोर के ज़लूरा में संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद रविवार सुबह आर्मी के 22 राष्ट्रीय राइफ़ल की एक ज्वाइंट दल, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. 

वहीं एक अन्य घटना में जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को गोली मारकर घायल कर दिया. यह घटना शनिवार की रात चरार-ए-शरीफ में घटी.

पुलिस सूत्रों ने बताया, 'घायल एसपीओ मुहम्मद हाफिज को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है.'