logo-image

गौरी लंकेश हत्याकांड: रामचंद्र गुहा को BJP ने भेजा लीगल नोटिस, इतिहासकार ने वाजपेयी के दिन को किया याद

बीजेपी ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के लिए संघ परिवार की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराने वाले मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा को लीगल नोटिस भेजा है।

Updated on: 11 Sep 2017, 11:41 PM

highlights

  • बीजेपी ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा को भेजा लीगल नोटिस
  • गुहा ने गौरी लंकेश की हत्या के लिए आरएसएस की विचारधारा को ठहराया था जिम्मेदार
  • इतिहासकार ने ट्वीट कर कहा,...आज हम वाजपेयी के भारत में नहीं रह रहे हैं

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के लिए संघ परिवार की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराने वाले मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा को लीगल नोटिस भेजा है। जिसके बाद गुहा ने वाजपेयी के दिन को याद कर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।

कर्नाटक बीजेपी युवा मोर्चा ने सोमवार को रामचंद्र गुहा को लीगल नोटिस भेजा है।

रामचंद्र गुहा ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'उनकी (गौरी लंकेश) हत्या के पीछे संघ परिवार है। जैसा कि गोविंद पंसारे, नरेंद्र दाभोलकर, एमएम कलबर्गी की हत्या के पीछे भी आरएसएस का हाथ था।'

बीजेपी के लीगल नोटिस के बाद गुहा ने ट्वीट कर वाजपेयी के शासनकाल को याद करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, 'अटल बिहार वाजपेयी ने कहा था कि किताब और लेख का जवाब केवल दूसरे किताब और लेख से देना चाहिए। लेकिन आज हम वाजपेयी के भारत में नहीं रह रहे हैं।' 

इतिहासकार ने अगले ट्वीट में कहा, 'भारत में आज स्वतंत्र लेखक और पत्रकार प्रताड़ित और सताये जा रहे हैं। यही नहीं, हत्या भी हो रही है। लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे।'

कर्नाटक बीजेपी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा चुकी है। गौरी लंकेश की हत्या के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि जो कोई भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उसे चुप करा दिया जाता है।

हालांकि बीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार है। वो इस मामले में तेजी से जांच करे।

55 वर्षीय गौरी लंकेश की 4 सितंबर को उनके बेंगलुरु स्थित आवास पर तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। लंकेश कट्टर हिंदुत्व के खिलाफ मुखर रूप से लिखती थीं।

और पढ़ें: गौरी लंकेश की हत्या पर ए आर रहमान ने कहा- यह मेरा भारत नहीं