logo-image

चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, सरकारी विज्ञापनों पर रोक की मांग

लोकसभा चुनाव से पहले विज्ञापनों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सार्वजनिक जगहों से विज्ञापन हटाने की मांग की है.

Updated on: 21 Mar 2024, 04:51 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक जगहों पर सरकारी विज्ञापन लगाने का मुद्दा भी जोर पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत की. कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से सार्वजनिक स्थानों पर बीजेपी की ओर से लगाए गए विज्ञापनों को हटाने की मांग की. साथ ही रूस यूक्रेन युद्ध पर लगे ऐड को भी हटाने की अपील की. चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा ''हमने भारत के चुनाव आयोग को अपनी शिकायतों से अवगत कराया है कि जिस तरह से बीजेपी प्रचार कर रही है, जिन चीजों का विज्ञापन किया जा रहा है और इसके जरिए जो बातें कही जा रही हैं, उससे इससे जुड़े हर व्यक्ति को ठेस पहुंचती है.'' लोकतंत्र के लिए यह सही नहीं है. हमें खुशी है कि हमने जो मुद्दे चुनाव आयोग के समक्ष उठाए हैं, उन पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है और ईसीआई ने हमें इसकी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है कि ईसीआई अपने संवैधानिक अधिकारों का पालन करेगी.