logo-image

नोटबंदी के मुद्दे पर कोलकाता में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने RBI गवर्नर का किया विरोध

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटेल के साथ धक्का-मुक्की भी की।

Updated on: 16 Dec 2016, 08:18 AM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद सेंट्रल बोर्ड मीटिंग के लिए कोलकाता पहुंचे आरबीआई गवर्नर ऊर्जित पटेल को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर झंडे दिखाए। टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पटेल के साथ धक्का-मुक्की भी की।

विरोध प्रदर्शन के बीच सुरक्षा अधिकारियों ने गवर्नर को भीड़ से बचाते हुए सुरक्षित विमान तक पहुंचाया। वहीं आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर भी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पटेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।


ऊर्जित पटेल गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। ममता बनर्जी ने नोटबंदी से आम लोगों को हो रही परेशानियों को पटेल के सामने रखा।

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे ज्यादा केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रही हैं।