logo-image

पीएम मोदी संग राजनाथ सिंह की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर और सुकमा हमले पर होगी चर्चा

गृहराज्यमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे है।

Updated on: 28 Apr 2017, 06:47 PM

नई दिल्ली:

गृहराज्यमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे है। राजनाथ सिंह पीएम मोदी संग जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए दिये जाने वाले पैकेज के संबंध में भी बात करेंगे। बता दें कि कश्मीर के लोगों खासकर युवाओं के बीच पनपते अलगावाद की भावना के कारण राज्य में हालात तनावग्रस्त है।

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी राज्य के हालातों के संबंध में पीएम मोदी से मुलाकात कर चुकी है। मुफ्ती ने मुलाकात के बाद कहा था, 'अगले दो से तीन महीनों के भीतर घाटी में स्थिति सामान्य हो जाएगी।'

इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बुरकापाल में 24 अप्रैल को सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले पर भी चर्चा होगी। बता दें कि इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी माओवादियों ने ली है।

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए सुरक्षा बलों का ये है प्लान, कई कमांडर्स सरकार के हिट लिस्ट में

सीपाआई (माओवादी) की दंडकारणय स्पेशल जोनल कमिटी की ओर से एक 16 मिनट 42 सेकेंड का ऑडियो जारी किया गया है। ऑडियो में कहा गया है कि उन्होंने सरकार, उसकी 'फासीवादी ताकतों' और ऑपरेशन ग्रीन हंट का जवाब देने के लिए जवानों पर हमला किया है।