logo-image

राहुल गांधी का फटा कुर्ता देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भेजा नया कुर्ता

कर्नाटक के हावेरी के बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक नया कुर्ता भेजा है।

Updated on: 19 Jan 2017, 03:28 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के ऋषिकेश में रैली के दौरान मंच से राहुल गांधी को अपना फटा कुर्ता दिखाने का मुद्दा राजनीतक रंग ले लिया है। कर्नाटक के हावेरी के बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक नया कुर्ता भेजा है।

युवा मोर्चा के नेता श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी नोटबंदी के बाद 40 दिन पहले बैंक से 4 हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद वह कभी बैंक नहीं गए। इसलिए उनके पास नए कुर्ते खरीदने के पैसे नहीं है। इसलिए हमने युवा मोर्चा की तरफ से उन्हें एक नया कुर्ता भेजा है।

फटा कुर्ता दिखाने के बाद राहुल ने मंच से कहा था, मोदीजी हमेशा गरीबों की बात करते हैं, लेकिन कभी गरीबों के साथ नहीं दिखते। उनके कुर्ते कभी फटते नहीं है, लेकिन वो फटे कपड़े वालों की बात करते हैं। इसके बाद राहुल ने अपना हाथ कुर्ते की जेब में डाला और फटी जेब जनता के सामने रखी थी।'

इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने रैली में दिखाया फटा कुर्ता कहा, गरीबों की राजनीति करने वाले मोदी जी का कपड़ा कभी नहीं फटता

रैली में कुर्ता दिखाते राहुल की तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। लोगों ने इस तस्वीर पर जमकर मजे लिए थे।