logo-image

योगी सरकार को फूलपुर और गोरखपुर की तरह सबक सिखाएगी यूपी की जनता: मायावती

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने उनपर जमकर हमला बोला।

Updated on: 19 Mar 2018, 08:57 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने उनपर जमकर हमला बोला।

मायावती ने कहा, योगी सरकार के एक साल के कार्यकाल ने राज्य की गलत छवि बनाई जिसकी वजह से उन्हें फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में मुंहतोड़ जवाब मिला।

मायावती यहीं नहीं रुकी और कहा, राज्य के लोग समय-समय पर बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते रहते हैं। आने वाले आम चुनाव में राज्य में बीजेपी की हालत बेहद खराब होगी।

और पढ़ें: चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू दोषी, पूर्व CM जगन्नाथ मिश्र बरी

योगी सरकार के एक साल के जश्न का आड़े हाथों लेते ही मायावती ने कहा, मैं उन्हें एक सलाह दे रही हूं कि बीते एक सालों में उन्हें अपनी असफलता पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

राज्य में बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम योगी ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है। एंटी करप्शन पोर्टल पर सीधे भ्रष्टाचार की वीडियो अपलोड की जा सकेगी जिसके बाद तुरंत उस पर कार्रवाई होगी।

सीएम ने संबोधन में कहा, 'एंटी करप्शन पोर्टल लांच किया गया है। भ्रष्टाचारियों की वीडियो पोर्टल पर अपलोड करिए, तुरंत कार्रवाई होगी।'

और पढ़ें: नहीं पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव, संसद कल तक के लिए स्थगित