logo-image

INX मीडिया केस: पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम सीबीआई के सामने हुए पेश

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम सीबीआई के सामने पेश हुए। उनसे आईएनएक्स मीडिया को दिये गए क्लियरेंस को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Updated on: 06 Jun 2018, 06:23 PM

नई दिल्ली:

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम सीबीआई के सामने पेश हुए। उनसे आईएनएक्स मीडिया को दिये गए क्लियरेंस को लेकर पूछताछ की जा रही है।

इधर प्रवर्तन निदेशालय ने भी एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में चिदंबरम को 12 जून को पेश होने के लिये कहा है। 

एजेंसी ने आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश को लेकर दी गई अनुमति में कथित तौर पर अनियमितता पाई है और उसी सिलसिले में उनसे पूछताछ की जा रही है।

आईएनएक्स मीडिया को पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी ने शुरू किया था।

फॉरेन प्रमोशन बोर्ड की तरफ से आईएनएक्स मीडिया को दिये गए 305 करोड़ के क्लियरेंस की जांच के दौरान उनकी भूमिका को सीबीआई ने संदिग्ध पाया था।

और पढ़ें: कॉलेजियम प्रणाली हमारे लोकतंत्र पर एक धब्बा है: उपेन्द्र कुशवाहा

सीबीआई ने 15 मई को आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ के विदेशी निवेश को लेकर दिये गए एफआईपीबी क्लियरेंस के संबंध में एफआईआर दर्ज की थी। ये क्लियरंस 2007 में दी गई थी और उस समय यूपीए-1 सरकार के दौरान पी चिदंबरम भारत के वित्त मंत्री थे।

इस मामले में पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी आरोपी हैं और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।

इस मामले में पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी भी आरोपी हैं। फलहाल दोनों अपने 24 साल की बेटी शीना बोरा हत्या मामले में जेल में बंद हैं।

और पढ़ें: शाह-ठाकरे मुलाकात से पहले शिवसेना का बीजेपी पर हमला