logo-image

चित्रकूट रेल हादसे में 3 की मौत, रेलवे ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान

वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस जो गोवा से पटना की तरफ जा रही थी की 13 बोगियां पटरी से उतर गई।

Updated on: 24 Nov 2017, 12:32 PM

बांदा:

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास गोवा से बिहार जाने वाली वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत  हो गई और 9 लोग घायल हो गए है।

रेलवे ने हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मरने वालों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है।  वहीं मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएगें।  

मरने वालों में बेतिया के पिता-पुत्र शामिल हैं जिनकी पहचान दीपक और रामस्वरुप के तौर पर हुई है। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। 

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया, 'तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग सात घायल है। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।'

रेलगाड़ी के जो डिब्बे बेपटरी हुए हैं, उसमें एस3, एस4, एस5, एस6, एस7, एस8, एस9, एस10, एस11, दो अतिरिक्त स्लीपर कोच और दो जनरल डिब्बे हैं।

सक्सेना ने बताया कि बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और रेलमंत्री पीयूष गोयल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक शुरुआती छानबीन में ये बताया जा रहा है कि रेल हादसा पटरी के क्षति ग्रस्त होने से हुआ है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया है कि ये जानकारी बेहद शुरुआती है और आस-पास के लोगों से पूछताछ में ऐसा बताया गया है।

बताया जा रहा है कि मानिकपुर स्टेशन से सुबह 4:18 बजे निकलते ही ट्रेन पटरी से उतर गई। रेलवे के मुताबिक इलाहाबाद से मेडिकल टीम रवाना हो गई है।

वहीं घायलों और मरने वालों की संख्या को लेकर अब तक कोई भी सरकारी आंकड़ा जारी नहीं हुआ है।

Live updates

# शुरुआती छानबीन में बताया जा रहा है कि रेल हादसा पटरी के क्षति ग्रस्त होने से हुआ है।

हेल्पलाइन नंबर- पुलिस कंट्रोल रूम- (05198) 236800, रेलवे- (0532) 2226276, जबलपुर- 0761-2677746, कटनी-07622-297468, सतना- 07672-228510, #Patna- 0612-2206967, मुगलसराय 05412-254148

बचाव कार्य जारी है। यात्रियों को आगे के सफर के लिए मध्य प्रदेश के सतना से दूसरी ट्रेन मंगाई गई।