logo-image

किरण बेदी चेहरा ढककर स्कूटी से निकलीं, बताया पुडुचेरी महिलाओं के लिए कितना है सुरक्षित

पुडुचेरी की उपराज्यपाल और पूर्व आईपीएस किरण बेदी शुक्रवार देर रात स्कूटी से सड़कों पर निकलीं और सुरक्षा का जायजा लिया।

Updated on: 20 Aug 2017, 07:16 AM

नई दिल्ली:

पुडुचेरी की उपराज्यपाल और पूर्व आईपीएस किरण बेदी शुक्रवार देर रात स्कूटी से सड़कों पर निकलीं और सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने अपने एक सहयोगी के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर महिला सुरक्षा का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में महिलाएं रात में भी काफी हद तक सुरक्षित हैं, लेकिन हालात और सुधारे जाएंगे।

उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, 'महसूस किया कि रात में पुडुचेरी सुरक्षित है। लेकिन और अधिक सुधार की जरूरत है। लोगों से अपील करती हूं कि वह अपनी चिंताओं से पीसीआर को अवगत कराएं या 100 नंबर पर फोन करें।'

बेदी ने एक वीडियो और फोटो शेयर किया है। आप देख सकते हैं की दुपट्टे से सिर बेदी ने ढक रखा है ताकि लोगों पर उनकी पहचान जाहिर न हो।

और पढ़ें: भारत-चीन सैनिकों के बीच पत्थरबाजी और हाथापाई, वीडियो आया सामने