logo-image

जम्मू कश्मीरः घाटी में अभी तक 172 आतंकी घटनाएं, मारे गए 95 आतंकवादी

आतंकी घटना और राज्य में पत्थरबाजी की घटना को लेकर एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में, 'साल 2017 में अभी तक (नौ जुलाई) आतंकवादियों के तरफ से 172 घटनाओं को अंजाम दिया गया है।'

Updated on: 18 Jul 2017, 06:01 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना और सेना पर पत्तथरबाजी को लेकर सरकार ने संसद में लिखित जवाब दिया है। आतंकी घटना और राज्य में पत्थरबाजी की घटना को लेकर एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में, 'साल 2017 में अभी तक (नौ जुलाई) आतंकवादियों के तरफ से 172 घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जबकि पिछले साल 322 घटनाएं घटी थीं।'

वहीं पत्थरबाजी को लेकर मंत्रालय ने बताया, 'अभी तक (नौ जुलाई) जम्मू कश्मीर में 664 घटना हो चुकी है। वहीं पिछले साल यानि 2016 में इस तरह की 2828 घटनाएं हुई थी।'

सरकार ने सदन में बताया है कि आतंकी घटनाओं में अभी तक जम्मू कश्मीर में 38 जवान शहीद हुए हैं जबकि 12 नागरिकों की मौत हुई है। सरकार ने बताया जवानों ने 95 आतंकियों को भी ढेर किया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें