logo-image

हिमाचल चुनाव: PM मोदी ने कहा, इंदिरा गांधी ने की होती नोटबंदी तो हमें जरूरत नहीं पड़ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश चुनाव के ठीक पहले के ऊना, पालमपुर और कुल्लू में एक के बाद एक 3 चुनावी रैलियां कीं हैं।

Updated on: 05 Nov 2017, 09:08 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश चुनाव के ठीक पहले के ऊना, पालमपुर और कुल्लू में एक के बाद एक तीन चुनीवी रैलियों को संबोधित कर विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधा।

नोटबंदी को चुनावी मुद्दा बनाए जाने की कांग्रेस की कोशिश पर पलटवार करते हुए मोदी ने पूूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जब जरूरत थी तब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नोटबंदी के लिए मना कर दिया था।

पीएम मोदी ने कहा, 'इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं तब मंत्री यशवंत राव चह्वाण ने कहा था कि देश का भला करना है तो 100 रुपये के नोट बंद करने होंगे।'

लेकिन इंदिरा ने उनसे कहा, 'चह्वाण अगर चुनाव जीतना है तो यह नोटबंदी जैसी बातें लेकर मत आइए, इसे ठंडे बस्ते में डाल दो।'

पीएम मोदी ने कहा कि उस वक्त इंदिरा गांधी ने अगर नोटबंदी कर दी होती तो आज हमें यह कदम उठाने की जरुरत नहीं पड़ती।  

और पढ़ें: हिमाचल चुनाव प्रचार में पीएम बोले, 'कांग्रेस की एक ही पहचान है करप्शन'

मोदी ने कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार को लेकर कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा 'भ्रष्टाचार ही इस पार्टी की पहचान बन गई है और दोनों को एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता।'

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते मोदी ने कहा, 'कांग्रेस 70 सालों से देश पर राज कर रही है लेकिन इस दौरान वह केवल भ्रष्टाचार, जातिवाद, भाई-भतीजावाद और झूठ फ़ैलाने में लिप्त रही है।'

पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के सारे नेता ज़मानती नेता हैं और पूरी पार्टी ज़मानत पर है।'

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पालमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की एक ही पहचान है करप्शन (भ्रष्टाचार)। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हिमाचल के मुख्यमंत्री 'भ्रष्टाचार' वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाते हैं।

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर पीएम ने कहा हम विकास के मंत्र को लेकर चल रहे हैं लेकिन वह इससे परेशान हो रही है।

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस आने वाले हफ्ते में बड़ा शोक मनाने वाली है। स्वाभाविक है उनके पास अब शोक मनाने के सिवाय कुछ बचा ही नहीं है।' पीएम ने कहा, 'हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है, 18 दिसम्बर को हिमाचल एक बार फिर दिवाली मनाने वाला है।'

और पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- वो कभी भ्रष्टाचार से अलग नहीं हो सकते