logo-image

गुजरात चुनाव 2017: एनसीपी ने किया एेलान, सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया। एनसीपी ने विश्वास जताया है कि पार्टी अपने दम पर ही अधिकतम सीटें जीतने में कामयाब रहेगी।

Updated on: 20 Nov 2017, 02:55 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया। एनसीपी ने विश्वास जताया है कि पार्टी अपने दम पर ही अधिकतम सीटें जीतने में कामयाब रहेगी।

राज्य में नौ दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के एक दिन बाद एनसीपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'हम गुजरात में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते थे और हमने उनसे इसके बारे में बात भी की थी लेकिन इस पर कांग्रेस गंभीर नहीं दिखी और इसमें देरी करती रही।'

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: कांग्रेस की लिस्ट से भड़के पाटीदार, समझौते पर उठने लगे सवाल

उन्होंने कहा, 'हमने पिछले डेढ़ वर्षो से सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। अब हमने अकेले दम पर ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है।'

उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि हम अकेले अपने दम पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अधिकतम सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।'

गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट जारी करने में बीजेपी की साजिश: पार्टी