logo-image

ये कूल और ट्रेंडी सनग्लासेज गर्मियों में भी बनाएंगे आपको स्टाइलिश

कपड़े और स्टाइलिश फुटवियर ही नहीं, सनग्लासेज भी आपको ट्रेंडी और कूल लुक देते है।

Updated on: 06 Jun 2017, 07:14 PM

नई दिल्ली:

सनग्लासेज गर्मियों के फैशन का एक बहुत जरूरी अंग बन गया है। कपड़े और स्टाइलिश फुटवियर ही नहीं, सनग्लासेज भी आपको ट्रेंडी और कूल लुक देते है। इनकी खास बात होती है कि ये फैशन के साथ-साथ आपकी आंखों का भी ख्याल रखते हैं। ऐसे में आपको सावधानी और चेहरे के माकूल सनग्लासेज खरीदने चाहिए।

सनग्लासेज खरीदने में सावधानी

  • कोशिश करे कि अच्छी क्वालिटी और ब्रांडेड सनग्लासेज का ही प्रयोग करे। सनग्लासेज हमेशा आपकी आंखों को पूरी तरह से ढ़कने वाले होने चाहिए। वर्ना ये आपकी आंखों के लिए फायदेमंद नहीं होते है। साथ ही पोलराइज्ड सनग्लासेस का प्रयोग बेहतर होता है। इसके साथ ही यूवी प्रोटक्सन भी होना चाहिए।
  • सनग्लासेज लेते समय उसका आकार ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। बाजार में एविएटर, डी शेप, वीफेरर आदि कई तरह के शेप में सनग्लासेज मौजूद हैं। पर ये आपको डिसाइड करना होगा कि कौन सा सनग्लास आपके चेहरे पर ठीक बैठेगा।

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी हैं फेदर ज्वैलरी के शौकीन तो ऐसे करें संभाल

चेहरे के आकार का रखें ध्यान

  • जिन लोगों का चेहरे का आकार राउंड है वो रेक्टैंगल फ्रेम के सनग्लासेज ट्राई कर सकते है। रेक्टैंगल फ्रेम के चश्मे चेहरे को लंबा लुक देते है।
  • वहीं अगर आपका चेहरा रेक्टैंगल आकार का है तो एविएटर व राउंड फ्रेम आप पर फबेगा। ये आपके लंबे चेहरे को थोड़ा सा छोटा दिखाता है।
  • स्कॉयर चेहरे वाले लोगों पर राउंड व ओवल फ्रेम के सनग्लालेज अच्छे लगते है। ये आपके चेहरे के चौड़ेपन को दबा देता है।
  • जिन लोगों के चेहरे का आकार हार्ट की तरह हो उन्हें 'कैट आई शेप' फ्रेम के सनग्लासेज लगाने चाहिए।
  • ओवल के आकार के चेहरे वाले लोगों पर सभी तरह के सनग्लासेज फबते हैं। वो किसी भी फ्रेम का सनग्लास लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्किनटोन को ध्यान में रखकर चुने लिप कलर, बढ़ाएगा चेहरे का निखार

बस फिर क्या है आप भी अपनी जरूरत के हिसाब से 'सनग्लासेज' पहनकर गर्मियों में स्टाइलिश दिखें। और हां ये वेस्टर्न हो एथनिक सभी तरह के ड्रेसेज के साथ अच्छे लगते है। 

 

PICS: अमिताभ की नातिन के अलावा इन स्टार किड्स ने बिकिनी में कराया फोटोशूट