logo-image

कांग्रेस में शामिल होंगे वरुण गांधी! इस दिग्गज नेता ने दिया ऑफर

Lok Sabha Election 2024: पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद अटकलों का बाजार गर्म, कांग्रेस ने दिया पार्टी जॉइन करने का ऑफर

Updated on: 26 Mar 2024, 03:12 PM

New Delhi:

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में हाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी लिस्ट में पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) का टिकट काट दिया है. इसके बाद यह चर्चाएं जोरों पर हैं कि क्या वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. दरअसल कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता और प्रवक्ता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वरुण गांधी का टिकट इस वजह से कटा क्योंकि उनके नाम के साथ गांधी जुड़ा हुआ है. यही नहीं अधीर रंजन चौधरी ने वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर भी दिया है. 

वरुण के कांग्रेस में आने से हमें खुशी होगी
कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वरुण गांधी को अपने उपनाम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वरुण गांधी को कांग्रेस जॉइन कर लेना चाहिए. उनके पार्टी में आने से हमें खुशी होगी. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी एक काबिल नेता हैं और उनकी मौजूदगी पार्टी के लिए उत्साह का काम करेगी. 

यह भी पढ़ें - BJP ने चार राज्यों के विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की लिस्ट, हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागियों को दिया टिकट

वरुण गांधी की ओर नहीं कोई प्रतिक्रिया
फिलहाल हर किसी की नजरें वरुण गांधी के अगले कदम पर टिकी हैं. अब तक कांग्रेस के ऑफर को लेकर वरुण गांधी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होते हैं या नहीं इसको लेकर अंतिम निर्णय भी उन्हीं का होगा. सूत्रों की मानें तो वरुण के  कांग्रेस जॉइन करने के बाद पार्टी उन्हें अमेठी या पीलीभीत से ही चुनावी मैदान में उतार सकती है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण गांधी ने बीजेपी की ओर से टिकट न दिए जाने पर अपने करीबियों से कहा है कि उनके साथ छल हुआ है. हालांकि उन्होंने यह नहीं साफ किया है कि आगे वह क्या करने जा रहे हैं. बता दें कि बीजेपी ने सुल्तानपुर ने वरुण गांधी की मां मेनका गांधी को टिकट दिया है. 

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: पंजाब में गठबंधन पर नहीं बनी बात, 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी