logo-image

चुनावी मैदान में उतरे जिग्नेश मेवाणी, बनासकांठा से होंगे निर्दलीय उम्मीदवार

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मेवाणी वडगाम के बनासकांठा से निर्दलीय उम्मीदवार होंगे।

Updated on: 27 Nov 2017, 11:48 AM

नई दिल्ली:

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मेवाणी वडगाम के बनासकांठा से निर्दलीय उम्मीदवार होंगे। 

बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाख़िल करने का अंतिम दिन सोमवार है।

मेवाणी के कांग्रेस में जाने की अटकलें थी।

जिग्नेश मेवाणी गुजरात में दलित आंदोलन का युवा चेहरा रहे हैं। ऊना में कथित गोरक्षकों के दलितों की पिटाई के बाद उन्होंने पूरे राज्य में दलितों के आंदोलन की जमीन तैयार की थी। 

मेवाणी गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार के खिलाफ लगातार मुहिम चलाते रहे हैं। राज्य के मतदाताओं से वह बीजेपी को सबक सिखाने की अपील कर चुके हैं।

दलित नेता ने कहा, 'मैं 2019 मैं बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध हूं, सिर्फ गुजरात में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में।'

बता दें 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को कराया जाएगा।

मतगणना 18 दिसंबर को होगी। पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर और दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

गुजरात चुनावः कांग्रेस ने जारी की 76 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, आज नामांकन का अंतिम दिन