logo-image

GST: सबसे बड़े कर सुधार की तैयारियां ज़ोरों पर, जीएसटी नेटवर्क पर नए पंजीकरण 25 जून से

गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (जीएसटीएन) पोर्टल 25 जून से नए पंजीकरण स्वीकार करना शुरू करेगा। अभी तक यह सिर्फ मौजूदा अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जीएसटी प्रणाली में शिफ्ट होने वाली एप्लीकेशन्स स्वीकार कर रहा था।

Updated on: 24 Jun 2017, 01:38 PM

नई दिल्ली:

गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (जीएसटीएन) पोर्टल 25 जून से नए पंजीकरण स्वीकार करना शुरू करेगा। अभी तक यह सिर्फ मौजूदा अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जीएसटी प्रणाली में शिफ्ट होने वाली एप्लीकेशन्स स्वीकार कर रहा था।

यह बात जीएसटीएन ने शुक्रवार को एक बयान में कही। जीएसटीएन के मुताबिक केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर और मूल्यवर्धित कर (वैट) के तहत पंजीकृत मौजूदा करदाताओं के लिए तीन महीने की अवधि के लिए 25 जून से खुल जाएगा।

जीएसटीएन के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा, 'उन करदाताओं के अलावा जो अभी तक जीएसटीएन पर नहीं आए हैं, नए करदाता जो पहली बार कर ढांचे में प्रवेश कर रहे हैं, वे भी 25 जून से पंजीकरण शुरू कर सकते हैं।'

बता दें कि जीएसटी लागू होने में अब सिर्फ सात दिन बाकी हैं। जीएसटीएन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पंजीकरण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) और ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स (टीसीएस) के लिए भी पंजीकरण शुरू होगा।

मनोरंजन: ट्यूबलाइट मूवी रिव्यू: मासूम सलमान खान का भाई सोहेल को ढूंढने का जज्बा आपको कर देगा इमोशनल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें