logo-image

एमसीडी चुनाव2017: 22 अप्रैल को मतदान, 25 को नतीजे, EVM से ही होगी वोटिंग

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की घोषणा हो गई है। 22 अप्रेल को दिल्ली एमसीडी चुनाव में वोटिंग होगी जबकि वोटो की गिनती 27 अप्रेल होगी। इस चुनाव को लेकर दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।

Updated on: 14 Mar 2017, 06:03 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के तारीख घोषणा हो गई है। 22 अप्रेल को दिल्ली एमसीडी चुनाव में वोटिंग होगी जबकि वोटों की गिनती 25 अप्रेल होगी। इस चुनाव को लेकर दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के पारिणाम के बाद इस चुनाव में भी बीजेपी के हौसले बुलंद हैं। यही नहीं पिछले महीने ओडिशा और महाराष्‍ट्र के निकाय चुनावों में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है इसलिए पार्टी को एमसीडी चुनाव में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

और पढ़ें: एमसीडी चुनाव: कांग्रेस को भी ईवीएम से प्रॉब्लम, केजरीवाल की तरह बैलेट पेपर की मांग

 वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इस चुनाव को जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रखा है।दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव बैलट पेपर पर करवाने की मांग की है। केजरीवाल के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जायें।

हालाकि राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि चुनाव EVM मशीन से ही होगा

और पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव: बीजेपी का बड़ा फैसला, मौजूदा पार्षदों को नहीं मिलेगा टिकट