logo-image

पुणे: मदरसे में यौन शोषण के आरोप में मौलाना गिरफ्तार, 36 बच्चों को निकाला गया सुरक्षित

शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे के मदरसा से 36 बच्चों का रेस्क्यू कराया।

Updated on: 28 Jul 2018, 11:30 AM

नई दिल्ली:

बिहार के मुज्जफ्फरपुर के बाद अब महाराष्ट्र के पुणे से छात्रों का यौन शोषण का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे के एक मदरसा से 36 बच्चों को सुरक्षित निकाला है।

मदरसे के मौलाना पर कथित रूप से इन लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरु कर दी है।

इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर मिलिंद गायकवाड़ ने बताया 'पुणे के कटराज में एक मौलाना को छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मदरसे से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही मदरसे से 36 छात्राओं को बचाया भी गया है। पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।'

इस मदरसे में रह रही सभी छात्राएं 5 से 14 साल की बताई जा रही है। 

और पढ़ें: बिहार: CBI करेगी मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले की जांच, सीएम नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट से मॉनिटरिंग का किया अनुरोध