logo-image

टीसीएस ने बॉयबैक का किया ऐलान, 16,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी कंपनी

टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज ने शेयर बॉयबैक का किया ऐलान। कंपनी 5.61 करोड़ शेयर 16,000 करोड़ रुपये में वापस खरीदेगी।

Updated on: 20 Feb 2017, 09:15 PM

नई दिल्ली:

टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज यानि टीसीएस ने सोमवार को बोर्ड बैठक के बाद शेयर बॉयबैक की घोषणा कर दी है। कंपनी ने 5.61 करोड़ शेयरों को 16,000 करोड़ रुपये में वापस खरीदने का ऐलान किया है।

टीसीएस बोर्ड बैठक के दौरान निदेशकों ने इस फैसले पर मंजूरी दे दी है। बीएसई में दाखिल रिपोर्ट के ज़रिेए कंपनी ने कहा है कि, 'बायबैक शेयरों का आकार कंपनी के पेड अप पूंजी का 2.85% है और यह 2,850 रुपये प्रति शेयर की दर से बायबैक किया जाएगा।'

और पढ़ें: अगले हफ्ते शेयर बॉयबैक पर विचार करेगा टीसीएस बोर्ड, शेयर में उछाल

रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'कंपनी शेयरधारकों से शेयर बाजार के तंत्र का उपयोग करते हुए निविदा प्रस्ताव मार्ग के तहत आनुपातिक आधार पर शेयरों को बायबैक करेगी, जो कि सेबी नियमन 1998 और कंपनीज एक्ट 2013 में निहित प्रावधानों के तहत की जाएगी।'

बायबैक से पहले 17 फरवरी 2017 शेयरधारकों के स्वामित्व का स्वरूप देखने पर पता चलता है कि इसमें प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा समूह के पास टीसीएस के करीब 73.31% शेयर हैं। बायबैक से कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ती है और अधिग्रहण का खतरा कम होता है। 

और पढ़ें: क्या है शेयर बायबैक, समझें आसानी से

बायबैक की घोषणा के बाद सोमवार को टीसीएस का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 4.03% या 97.10 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2506.50 रुपये में बंद हुआ। इससे पहले 16 फरवरी को कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी थी कि कंपनी का निदेशकर मंडल 20 फरवरी को शेयर बायबैक पर विचार करेगा। 

इस ख़बर के बाद 16 फरवरी को कंपनी के शेयरों में ज़बरदस्त तेज़ी आई थी और कंपनी का शेयर उस दिन 1.5% उछलकर बंद हुआ था। टीसीएस भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी है।

(आईएनएस इनपुट्स के साथ)

 

कारोबार जगत से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें