logo-image

सनी लियोनी को मिला कानूनी नोटिस, जानें क्या है मामला

सनी और डेनियल ने बेटी का नाम निशा कौर वेबर रखा है। उन्होंने बच्ची को गोद लेने से पहले फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट कर दी।

Updated on: 23 Aug 2017, 10:50 AM

मुंबई:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने हाल ही में 21 महीने की एक बेटी को गोद लिया। लेकिन सनी और डेनियल एक कानूनी मामले में फंस गए हैं।

सनी और डेनियल ने बेटी का नाम निशा कौर वेबर रखा है। उन्होंने बच्ची को गोद लेने से पहले फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट कर दी, जिसके लिए दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही बच्ची को गोद देने वाली संस्था केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण (कारा) से भी जवाब मांगा गया है।

ये भी पढ़ें: करीना कपूर से सेट पर मिलने पहुंचा ये खास मेहमान, देखें तस्वीरें

एक हिंदी न्यूजपेपर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय बाल आयोग ने इस मामले में कार्रवाई की है। इस मामले की रिपोर्ट केंद्रीय महिला एंव बाल विकास सचिव से भी तलब की गई है। दोनों पर जेजे एक्ट के उल्लंघन का आरोप है।

 

Webber family welcomes their new member #sunnyleone #danielweber #nishaweber #bollyholics__

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on Jul 21, 2017 at 12:46am PDT

ये भी पढ़ें: VIDEO: बॉलीवुड सिंगर की भांजी को रोता देखकर विराट कोहली ने दी ये सलाह

क्या है मामला?

दरअसल प्री अडॉप्शन के तहत एक्ट्रेस सनी लियोनी का बच्ची से मैच मेकिंग (ऑनलाइन चैट) कराया गया था। इस फोटो को उन्होंने सार्वजनिक कर दिया, जबकि गोद लेने से पहले आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।

राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष यशवंत जैन ने दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया है और 30 दिन में जवाब मांगा है। बता दें कि सनी ने महाराष्ट्र के लातूर से बच्ची को गोद लिया है।

ये भी पढ़ें: यूपी में फिर पटरी से उतरी ट्रेन, 70 से अधिक घायल