logo-image

चीनी हवाईअड्डे पर तूफान की वजह से 13,000 यात्री फंसे, कई उड़ाने रद्द

हवाईअड्डा प्रशासन का कहना है कि रनवे को चार घंटों के लिए बंद रखने के बाद दोबारा खोला गया।

Updated on: 27 Jul 2018, 11:49 AM

बीजिंग:

चीन के सिचुआन प्रांत में चेंग्दू शुआंगलिउ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार तड़के तूफान से 13,000 से अधिक यात्री फंस गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हवाईअड्डा प्रशासन का कहना है कि छह उड़ाने रद्द कर दी गईं, 113 के समय में देरी हुई और आठ उड़ान सेवाओं को अन्य हवाईअड्डों पर मोड़ दिया गया।

तूफान ने चेंग्दू में तड़के 3.40 बजे दस्तक दी।

हवाईअड्डा प्रशासन का कहना है कि रनवे को चार घंटों के लिए बंद रखने के बाद दोबारा खोला गया।

और पढ़ें: अमेरिका ने तुर्की पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की दी धमकी