logo-image

शी चिनफिंग बोले- चीनी वायु सेना को विश्व में पहली श्रेणी वाली वायु सेना बनाएं

शी चिनफिंग ने हीरोज स्क्वायर में वायु सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Updated on: 09 Nov 2019, 09:44 PM

नई दिल्ली:

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी वायु सेना को विश्व में पहली श्रेणी वाली वायु सेना बनाएं. चीनी वायु सेना की स्थापना (11 नवम्बर) की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर शी चिनफिंग ने कहा, "हमें शहीदों की बहादुरी को याद करना चाहिए, पीढ़ी दर पीढ़ी उनकी भावना का उत्तराधिकार और विकास करना चाहिए."शी चिनफिंग ने वायु सेना की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर वायु सेना को बधाई दी और सैनिकों और अफसरों का अभिवादन दिया.

चिनफिंग ने पेइचिंग के छांगफिंग क्षेत्र में स्थित चीनी विमानन संग्रहालय का दौरा किया. उन्होंने हीरोज स्क्वायर में वायु सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. चिनफिंग ने वायु सेना की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर आधारित प्रदर्शनी देखी, जहां विभिन्न तरह के 9 विमान, चित्र, 1500 से अधिक वस्तुएं प्रदर्शित की जा रही हैं.