logo-image

भारतीयों को कतर में फर्जी भर्ती एजेंटों को लेकर चेतावनी

कृप्या किसी भी ऐसे एजेंट पर भरोसा ना करें जो आपको कतर में व्यापार या यात्री वीजा पर नौकरी दिलाने का वादा करता है.

Updated on: 29 Apr 2019, 02:53 PM

नई दिल्ली:

दोहा में स्थित भारतीय दूतावास ने नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को कतर में मौजूद फर्जी भर्ती एजेंटों को लेकर चेतावनी दी है. मीडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

दूतावास ने ट्विटर पर रविवार को एक पोस्ट में कहा, "कृप्या किसी भी ऐसे एजेंट पर भरोसा ना करें जो आपको कतर में व्यापार या यात्री वीजा पर नौकरी दिलाने का वादा करता है."

यह भी पढ़ें - ड्रैगन ने इन समझौतों पर पाकिस्तान को दी 3 लाख करोड़ रुपये की मदद

खलीज टाइम्स ने ट्वीट के हवाले से लिखा है, "हमेशा एजेंट की कतर आईडी की एक प्रति मांगें और इसे सावधानी से रखें, ताकि दूतावास आपको किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में बेहतर तरीके से मदद कर सके."

आकड़ों के अनुसार, कतर में भारतीयों की संख्या साल 2017 में 650,000 थी, जो देश की पूरी आबादी का 25 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें - बात चाहे पाक के आतंकियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा, झारखंड में बोले पीएम नरेंद्र मोदी