logo-image

अमेरिकी ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान सरगना फज़ल उल्ला की मौत

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के आतंकी मुल्‍ला फजल उल्‍ला के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने उसे ठिकाने पर ड्रोन से हमला करने की पुष्टि की है।

Updated on: 15 Jun 2018, 03:46 PM

नई दिल्ली:

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के आतंकी मुल्‍ला फजल उल्‍ला के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने उसे ठिकाने पर ड्रोन से हमला करने की पुष्टि की है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के आतंकी मुल्‍ला फजल उल्‍ला को निशाना बनाते उस अमेरिकी सेना के ड्रोन से हमला किया गया है।

अमेरिकी रक्षा विभाग ने वॉयस ऑफ अमेरिका को इस बात की पुष्टि की है कि ये कार्रवाई अफगानिस्तान में पाकिस्‍तान की सीमा से सटे उसके ठिकाने पर एक बार फिर ड्रोन हमला किया। अमेरिकी सेना ने इसकी पुष्टि की है।

एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के आतंकी मुल्‍ला फजल उल्‍ला के मारे जाने की खबर है। 

अमेरिकी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन ओ'डोनेल ने बताया कि कुनार प्रांत में आतंकरोधी कार्रवाई में 13 जून को ये हमला किया गया।

हालांकि पेटागन के अधिकारियों ने हमले की सफलता पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

और पढ़ें: इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है देश: नीति आयोग

आधिकारियों ने कहा कि मुल्ला ने अमेरिका और पाकिस्तान में कई आतंकी हमले करने के निर्देश दिये थे।

मुल्ला ने 2014 में पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला किया था जिसमें 151 बच्चों की मौत हो हो गई थी। इसके अलावा उसने नोबल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई को मारने का आदेश दिया था।

और पढ़ें: हार्दिक बोले, विजय रुपाणी वे सीएम पद से दिया इस्तीफ़ा, CM बोले अफ़वाह