logo-image

संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता के लिए भारत को मिला ब्रिटेन का साथ

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता को समर्थन दिया है। जॉनसन ने कहा कि सुरक्षा परिषद में भारत के शामिल होने से वैश्विक संतुलन की नई और व्यावहारिक स्थिति सामने आएगी।

Updated on: 03 Dec 2016, 10:06 AM

highlights

  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए ब्रिटेन ने किया भारत का समर्थन
  • ब्रिटेन ने कहा कि सुरक्षा परिषद में ब्रिटेन के शामिल होने से वैश्विक संतुलन में व्यावहारिकता आएगी

New Delhi:

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता को समर्थन दिया है। जॉनसन ने कहा कि सुरक्षा परिषद में भारत के शामिल होने से वैश्विक संतुलन की नई और व्यावहारिक स्थिति सामने आएगी।
 
लंदन में बियोंड ब्रेक्जिट: ए ग्लोबल ब्रिटेन में बोलते हुए जॉनसन ने कहा कि यूरोपीय यूनियन से बाहर होने के बाद ब्रिटेन एशिया के साथ मजबूत रिश्ते बनाने की दिशा में काम कर रहा है। जॉनसन ने कहा, 'हमें इस बात को समझना होगा कि अब वैश्विक शक्ति संतुलन में बदलाव की जरूरत है। यही वजह है कि ब्रिटेन भारत समेत अन्य वैश्विक शक्तियों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल किए जाने का समर्थन करता है।'
 
भारत लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की मांग करता रहा है। भारत की सदस्यता का चीन लगातार विरोध करता रहा है।