logo-image

अमेरिका में ट्विटर पर 5 में से 1 वयस्क करता है डोनाल्ड ट्रंप को फॉलो

ट्विटर को अपने टाइपराइटर की तरह उपयोग करने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्लेटफॉर्म पर प्रति पांच अमेरिकी वयस्कों में से एक अमेरिकी फॉलो करता है.

Updated on: 16 Jul 2019, 03:25 PM

वाशिंगटन:

ट्विटर को अपने टाइपराइटर की तरह उपयोग करने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्लेटफॉर्म पर प्रति पांच अमेरिकी वयस्कों में से एक अमेरिकी फॉलो करता है. एक नए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है. ट्रंप एक सक्रिय ट्विटर यूजर हैं जो सोशल मीडिया का उपयोग अपनी नीतियों का प्रचार करने और विरोधियों पर हमले करने के लिए करते हैं. प्यू रिसर्च सेंटर के सोमवार को आए शोध में अनुमान लगाया गया कि अमेरिका में लगभग प्रति पांच वयस्क ट्विटर यूजर्स में एक यूजर (19 प्रतिशत) ट्रंप के निजी अकाउंट को फॉलो करता है. 

ये भी पढ़ें: अगर आपके पास कार या बाइक है तो यह खबर आपके लिए ही है, इन नियमों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव

ट्रंप के पूर्ववर्ती बाराक ओबामा को ट्विटर पर 26 प्रतिशत अमेरिकी वयस्क फॉलो करते हैं . सिर्फ बिल क्लिंटन ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें सिर्फ छह प्रतिशत वयस्क अमेरिकी फॉलो करते हैं