logo-image

ईरान में मौतों के बाद कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए

इरना ने कहा कि विषाणु संक्रमण के तीनों नए मामले कोम शहर के हैं. संक्रमित लोगों में से एक ने अराक शहर की यात्रा की थी.

Updated on: 20 Feb 2020, 09:54 PM

तेहरान:

ईरान ने गुरुवार को कहा कि देश में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले बुधवार को ईरानी शहर कोम में इस विषाणु के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना के अनुसार पवित्र शहर कोम में सभी स्कूल, विश्वविद्यालय और शिया मदरसे बंद रखे गए हैं. अन्य समाचारों में कहा गया है कि ईरान ने हाल में कोरोना वायरस के केंद्र वुहान से अपने 60 छात्रों को निकाला था. कोम ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपने टि्वटर एकाउंट पर कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच पुष्ट मामले सामने आए हैं जिनमें बुधवार को जान गंवाने वाले दो लोग भी शामिल हैं.

इरना ने कहा कि विषाणु संक्रमण के तीनों नए मामले कोम शहर के हैं. संक्रमित लोगों में से एक ने अराक शहर की यात्रा की थी. ईरान के उप-स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद माहदी गोया ने कहा कि ऐसा प्रतीत नहीं होता कि संक्रमित लोग चीनी नागरिकों के किसी तरह संपर्क में आए थे. ईरानी अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे पहुंचा. ईरान के स्वास्थ्य मंत्री सईद नामकी ने कहा कि वुहान से लाए गए 60 ईरानी छात्रों को 14 दिन तक अलग-थलग रखने के बाद छुट्टी दे दी गई और उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी.