logo-image

थाईलैंड: आठ बच्चों को सकुशल निकाला गया गुफा से बाहर

उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 15 दिनों से फंसे 13 लोगों में से आठ बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Updated on: 09 Jul 2018, 06:37 PM

नई दिल्ली:

उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 15 दिनों से फंसे 13 लोगों में से आठ बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रशासन इस बचाव अभियान में जुट गई थी।

रविवार को बचाव अभियान के पहले दिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, यूरोप और थाईलैंड के विशेषज्ञ शामिल थे। चार युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को गुफा से निकालने के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया था।

बचाव टीम के आधिकारिक प्रवक्ता नारोंगसाक ओसोतानाकोर्न ने बताया है कि टीमें सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक इस कार्य में जुटती है। इससे पहले गुफा में फंसे 12 बच्चों में से चार को रविवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

पहले बच्चे को गुफा से रविवार शाम 5.40 बजे निकाला गया और दूसरे को उसके 10 मिनट बाद जबकि दो अन्य को दो घंटे से अधिक समय के बाद बाहर निकाला गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें