logo-image

13 साल की लड़कियों को अधेड़ पुरुषों से दोस्ती के सजेशन दे रहा Facebook, हो रही है आलोचना

फेसबुक ने कहा है कि किशोर-किशोरियों के लिए सेवा से जुड़ना कोई खास नया अनुभव नहीं है और सोशल नेटवर्क ने अपने अनुशंसा तंत्र में सुरक्षा का प्रावधान किया है।

Updated on: 12 Nov 2018, 01:06 PM

लंदन:

फेसबुक ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी चारो तरफ आलोचना हो रही है। फेसबुक अब किशोरियों को अधेड़ उम्र के पुरुषों से दोस्ती करने के सुझाव दे रहा है। विदेशी अखबार 'द टेलीग्राफ' की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, 13 साल की किशोरियों को सोशल नेटवर्क ने दोस्त बनाने के लिए 300 सुझाव दिए हैं, जिनमें कुछ अधेड़ उम्र के ऐसे पुरुष हैं, जो प्रोफाइल तस्वीरों में अर्धनग्न हैं।

फेसबुक ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि किशोर-किशोरियों के लिए सेवा से जुड़ना कोई खास नया अनुभव नहीं है और सोशल नेटवर्क ने अपने अनुशंसा तंत्र में सुरक्षा का प्रावधान किया है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में सबसे भयावह आग, 23 मरे, समूचा शहर खाली

इस तथ्य के सामने आने पर यूके की परोपकारी संस्थान नेशनल सोसायटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू चिल्ड्रन (एनएसपीसीसी) ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोस्त बनाने के सुझाव रद्द करने की मांग की है।