logo-image

काबुल में फिदायीन हमला, 8 लोगों की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई।

Updated on: 25 Dec 2017, 02:24 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने न्यूज वेबसाइट अमाक के हवाले से बताया कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

समाचार एजेंसी एफे ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के हवाले से बताया कि हमलावर ने काबुल में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के कार्यालय के पास सुबह लगभग आठ बजे विस्फोट से खुद को उड़ा दिया।

रहीमी ने बताया कि मृतकों में पांच नागरिक हैं जबकि हमलावर किशोर था।

इस हमले से ठीक एक सप्ताह पहले काबुल में तीन आतंकवादियों ने एनडीएस के प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया था, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे।

और पढ़ें: इस्लामाबाद पहुंचीं कुलभूषण जाधव मां और पत्नी, आज होगी मुलाकात