logo-image

रूसी पनडुब्बी में आग से चालक दल के 14 सदस्यों की मौत

देश के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान कहा कि सोमवार को हुई इस दुर्घटना के दौरान कॉर्बन मोनॉक्साइड के कारण चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई.

Updated on: 03 Jul 2019, 07:47 AM

नई दिल्ली:

रूस की एक पनडुब्बी में आग लग जाने से चालक दल के 14 सदस्यों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, देश के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान कहा कि सोमवार को हुई इस दुर्घटना के दौरान कॉर्बन मोनॉक्साइड के कारण चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई.

यह पनडुब्बी उत्तरी शहर सेवरोमोर्स्क में एक सैन्य बेस में तैनात है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक जुलाई को गहरे पानी में पनडुब्बी पर बायोमेट्रिक आकलन के दौरान आग लग गयी.

पढ़ें:क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां अब पुलिस के खिलाफ पहुंची कोर्ट, HC ने योगी सरकार से मांगा जवाब

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पनडुब्बी पर जहरीला धुआं फैलने से 14 नाविकों की मौत हो गयी. आग पर काबू पा लिया गया और आगे जांच की जा रही है. समुद्री गोदी के पास अध्ययन किया जा रहा था.