logo-image

न्यूयार्क में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत और 3 घायल; पुलिस ने इलाके को घेरा

अमेरिका के न्यूयार्क में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Updated on: 12 Oct 2019, 06:32 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के न्यूयार्क में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया है. बताया जा रहा है कि प्राइवेट सोशल क्लब ब्रुकलिन में शनिवार देर शाम फायरिंग हुई है. 

यह भी पढ़ेंःअयोध्या मामलाः मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- हमारे पक्ष में ही आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, गोलबारी की ये वारदात न्यूयार्क के ब्रूकलिन के यूटिका में हुई. सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी की ये घटना एक क्लब में हुई. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. घायलों में से एक को किंग्स काउंटी हॉस्पिटल ले जाया गया है तो वहीं दो ब्रुकडेल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल भेजा गया है. अभी फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ेंःकानून मंत्री रविशंकर ने आर्थिक मंदी को लेकर दिया ये अजीबोगरीब बयान, कही ये बड़ी बात

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की ये घटना एक क्लब के अंदर हुई. इस क्लब के पास लाइसेंस नहीं है. इसमें एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं. हालांकि अभी इसमें किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.