logo-image

अमेरिका (America) के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

अमेरिका के ओक्लाहोमा के डंकन में वालमार्ट के एक स्टोर के बाहर सोमवार तड़के गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी.

Updated on: 18 Nov 2019, 11:12 PM

वाशिंगटन:

अमेरिका के ओक्लाहोमा के डंकन में वालमार्ट के एक स्टोर के बाहर सोमवार तड़के गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय मीडिया ने राज्य के राजमार्ग गश्ती दल और स्थानीय पुलिस के हवाले से यह खबर दी। टीएनएन टीवी के अनुसार, डंकन पुलिस प्रमुख डैनी फोर्ड ने कहा कि स्टोर के बाहर गोलीबारी हुई और मृतकों में संदिग्ध भी शामिल है.

डंकन पब्लिक स्कूल्स ने फेसबुक पर दिए एक बयान के अनुसार, इलाके में स्कूल अस्थायी रूप से बंद हैं.

इसे भी पढ़ें:सियाचिन में हिमस्खलन, सेना के 4 जवान शहीद, 2 पोर्टरों की भी मौत, 6 को बचाया गया

बता दें कि 17 नबंवर को भी अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में एक घर में गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पांच सदस्यों की मौत हो गई थी. यह घटना शनिवार को पैराडाइज हिल में हुई, जो अमेरिका-मेक्सिको सीमा से 35 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित है.पुलिस ने कहा कि उन्हें 911 पर सुबह 6.49 बजे फोन आया. जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें गोली लगने से घायल कई लोग मिले.

और भी पढ़ें:महाराष्ट्र में शिवसेना को लग सकता है झटका, इन्होंने सोनिया गांधी से की ये अपील

तीन साल का बच्चा, 29 साल की महिला और 31 साल का एक आदमी अंदर मृत पाए गए.पांच साल के बच्चे और नौ साल के बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों ने ही दम तोड़ दिया.पुलिस को घर में एक बंदूक मिली, लेकिन इसके प्रकार, मृतकों के नाम या हत्यारे के इरादे का खुलासा नहीं किया.