logo-image

सेना के जवान ने अपने ही साथियों पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, 8 की मौत

मिलिट्री बेस पर एक सैनिक ने अपने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है

Updated on: 26 Oct 2019, 08:34 AM

नई दिल्ली:

रूस के साइबेरिय से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां मिलिट्री बेस पर एक सैनिक ने अपने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली चलाने वाले रूसी सैनिक पहचान 20 साल के रामिल शाम्सुतदिनोव के तौर पर हुई है.

यह भी पढ़ें: दूतावासों के माध्‍यम से पाकिस्तान में भारी पैमाने पर हो रही शराब की तस्करी

वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वहीं बतया ये भी जा रहा है कि आऱोपी को हिरासत में ले लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक रूसी जवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है औऱ वो अपनी ड्यूटी के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहा था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया.

यह भी पढ़ें: निर्लज पाकिस्‍तान : भारत को देखना नहीं चाहता पर उसी से हर महीने 30 लाख डॉलर कमाने का है प्‍लान

खबरों की मानें तो घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब बेस पर उप-रक्षा मंत्री एंद्रेई कार्तापोलोव की अध्यक्षता में आयोग की बैठक चल रही थी. बता दें, 1990 में सेना पर अत्यचार करने की खबरे आती रही हैं जिसमें उनपर प्रताड़ना, अधिक काम लिया जाना शामिल था. हालांकि हाल के समय में काफी सुधार हुआ है.