नई दिल्ली:
फेसबुक डेटा लीक के बाद कैम्ब्रिज एनालिटिका से ट्विटर के संबंध पर सवाल उठने लगे हैं। मीडिया खबरों के अनुसार ट्विटर ने भी फेसबुक की तरह कैम्ब्रिज एनालिटिका को यूजर्स का डाटा बेचा था। द संडे टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक का डेटा लीक करने वाले अलेक्जेंडर कोगन ने वर्ष 2015 में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से यूजर्स का डेटा खरीदा था।
कोगन ने ट्विटर का डेटा लेने के लिए जीएसआर (ग्लोबल क्विज रिसर्च) नाम की एक कमर्शियल फर्म भी बनाई थी।
हालांकि मामले पर सफाई देते हुए ट्विटर के प्रवक्ता का कहना है कि ट्विटर ने कैंब्रिज एनालिटिका का विज्ञापन तक बंद कर दिया है। कोई डेटा चोरी नहीं हुआ है और ना ही डेटा बेचा गया है। लेकिन कितने यूजर्स के डेटा को एक्सेस किया गया है अभी यह आंकड़ा सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक से 8 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी किया था जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया था।
यह भी पढ़ें:JEE Main Results 2018ः आंध्रप्रदेश के सूरज और हेमंत ने टॉप-2 पर जमाया कब्जा
RELATED TAG: Facebook Data Leak, Mark Zuckerberg, Twitter Data Leak,
Live Scores & Results