logo-image

पाकिस्तानी सेना के दबाव में 80% हिस्से में जियो टीवी का प्रसारण किया गया बंद

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि यह पाकिस्तानी मिलिट्री के आदेश पर हुआ है क्योंकि पाकिस्तानी मिलिट्री इसी तर्ज़ पर नागरिक संस्थाओं को भी झुकने पर मजबूर कर देती है।

Updated on: 07 Apr 2018, 06:10 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान का सबसे बड़ा और बहुचर्चित टीवी नेटवर्क जियो का कहना है कि देश के ज़्यादातर हिस्से में उनके चैनल का प्रसारण बंद कर दिया गया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि यह पाकिस्तानी मिलिट्री के आदेश पर हुआ है क्योंकि पाकिस्तानी मिलिट्री इसी तर्ज़ पर नागरिक संस्थाओं को भी झुकने पर मजबूर कर देती है।

वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री एहसान इकबाल का कहना है कि पाकिस्तान सरकार की तरफ से इस तरह के कोई आदेश नहीं दिया गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आख़िरकार जियो टीवी को ज़्यादातर इलाक़े में ब्लैक आउट क्यों किया गया है।

जियो टीवी ने इस बारे में ट्वीट करते हुए अपने दर्शकों से अपील की है, 'यदि किसी दर्शक/पाठक को उसके इलाक़े में जियो न्यूज़ की सुविधा नहीं मिल रही है या फिर उसका चैनल नंबर बदल दिया गया है तो वो 021-32271133 नंबर पर शिकायत दर्ज़ कर सकते हैं।'

जियो नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी मीर इब्राहिम रहमान ने कहा, 'देश के 80 फीसदी हिस्से में हमारे चैनल का प्रसारण बंद कर दिया गया है।'

पाकिस्तान सैन्य प्रशासित और छावनी क्षेत्रों में मार्च के पहले सप्ताह से ही जियो टीवी का प्रसारण बंद है।

हालांकि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी का कहना है कि किसी भी केबल ऑपरेटर से जियो के प्रसारण को बंद करने को नहीं कहा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना जियो टीवी के उस ख़बर से नाराज़ है जिसमें यह दिखाया गया था कि इस्लामाबाद से आतंकियों को वित्तिय सहायता दी जा रही है।

और पढ़ें- पाकिस्तानी अदालत ने सरकार से कहा, हाफिज सईद का उत्पीड़न न करें