logo-image

पाकिस्तान में दी जाएगी 30 आतंकियों को फांसी, सेना प्रमुख ने जी मंज़ूरी

पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को कट्टर आतंकवादियों की फांसी की सजा के आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिए।

Updated on: 19 Apr 2017, 11:03 PM

नई दिल्ली:

आतंकवाद में शामिल 30 आतंकियों को पाकिस्तान फांसी की सजा देगा। पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को इन कट्टर आतंकवादियों की फांसी की सजा के आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिए। 

इन आतंकियों पर पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। सैन्य अदालत ने इन्हें मौत की सजा सुनाई है।

पाकिस्तानी सेना के एक बयान में कहा गया, 'यह आतंकवादी आतंकवाद से जुड़े जघन्य कृत्य में शामिल थे।'

इसे भी पढ़ेंः लालू के परिवार पर सुशील मोदी ने लगाए घोटाले के नए आरोप, कहा कौड़ियों में करोड़ों के कंपनी के माालिक बने

बयान में कहा गया, "यह पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले, सुरक्षा अधिकारियों के अपहरण और हत्या में, स्वात घाटी में हवाईअड्डे पर हमले, निर्दोष नागरिकों की हत्या में, सशस्त्र बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले में शामिल थे।"

यह पहली बार है कि सेना प्रमुख ने एक दिन में 30 दोषियों के मौत की सजा को मंजूरी दी है।

इसे भी पढ़ेंः  बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में बाबरी विध्वंस पर SC के फैसले और कश्मीर मुद्दे पर हुई चर्चा

सेना ने कहा कि फांसी की सजा पर जल्दी फैसला आतंकवाद के खिलाफ प्रमुख अभियान 'राद-उल-फासा' के तहत किया गया है।

पाकिस्तानी संसद ने सैन्य अदालत की दो साल की अवधि खत्म होने पर हाल में ही और दो साल के लिए बढ़ा दी है।

और पढ़ें: 'बाहुबली2' देखने के बाद अब ले सकेंगे 'बाहुबली' थाली, जानें ​कैसे