logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

पाकिस्तान के मंत्री ने फिर दी भारत को गीदड़भभकी, कहा, हो सकता है 'एक्सीडेंटल वार'

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मामले को लेकर भारत के साथ 'एक्सीडेंटल युद्ध' की आशंका से इनकार नहीं किया है.

Updated on: 13 Sep 2019, 06:32 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मामले को लेकर भारत के साथ 'एक्सीडेंटल युद्ध' की आशंका से इनकार नहीं किया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनसीएचआर) सम्मेलन में यहां भाग लेने आए कुरैशी ने स्वदेश रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कश्मीर मुद्दे पर अचानक ही हो जाने वाली जंग को लेकर आशंका जाहिर की. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट से 'अशांत क्षेत्र' का दौरा करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंःअरुण जेटली स्टेडियम के पवेलियन स्टैंड का नाम विराट कोहली रखे जाने पर कप्तान ने कही ये बड़ी बात

शाह महमूद कुरैशी ने कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत, दोनों ही संघर्ष के दुष्परिणामों से परिचित हैं, लेकिन तनाव के लगातार बढ़ने से आप एक्सीडेंटल वॉर की आशंका से इनकार नहीं कर सकते हैं. अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो कुछ भी हो सकता है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने मिशेल बैचलेट से कश्मीर के भारतीय व पाकिस्तानी दोनों क्षेत्रों का दौरा करने की अपील की है. वह खुद आकर हालात को देखें, ताकि दुनिया जान सके कि सच्चाई क्या है..हालात कैसे हैं.

यह भी पढ़ेंःChandrayaan 2: इसरो के साथ नासा भी कर रहा विक्रम लैंडर से संपर्क करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि बैचलेट ने उनसे कहा कि वह यह दौरा करना चाहती हैं. हालांकि, बैचलेट के कार्यालय की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं जारी हुआ है. कुरैशी ने अभी भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत की संभावना को नकारते हुए कहा, "जैसा माहौल है और नई दिल्ली की जैसी मानसिकता है, उसमें मैं अभी द्विपक्षीय संवाद की संभावनाएं नहीं देखता."