logo-image

महंगाई से बिलबिला रहा है पाकिस्‍तान, केला-दूध के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

बकरीद पद बकरों की कुर्बानी के लिए वहां के लोगों के पास पैसे नहीं थे. इस बार वहां के लोगों ने सामूहिक रूप से चंदा इकट्ठा करके कुर्बानी दी.

Updated on: 17 Aug 2019, 02:45 PM

नई दिल्ली:

कश्‍मीरियों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाले पाकिस्‍तान की हालत ऐसी हो गई है कि वह भूख से बिलबिलाने लगा है. महंगाई डायन के चंगुल में पाकिस्‍तान इस कदर फंस चुका है कि बच्‍चों के लिए दूध के दाम सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. घृणा से ज्‍यादा अब वह दया का पात्र बनता जा रहा है. हालत यह हो गई है कि अब उसे अपने त्‍योहार मनाने भारी पड़ रहे हैं. बकरीद पद बकरों की कुर्बानी के लिए वहां के लोगों के पास पैसे नहीं थे. वहां की मीडिया के अनुसार, इस कारण इस बार वहां के लोगों ने सामूहिक रूप से चंदा इकट्ठा करके कुर्बानी दी. बड़ी-बड़ी बातें करने वाला पाकिस्‍तान न तो अपने लोगों को भरपेट खाना खिला पा रहा है और न ही उन्‍हें बिजली ही दे पा रहा है. बिजली के लिए सड़कों पर आंदोलन हो रहे हैं.

सब्जियों के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
पाकिस्‍तानी मीडिया की मानें कराची में अदरक 400 रुपए, लहुसन 320 रुपए, तुरई 150 रुपए, लौकी 120 रुपए, बंदगोभी 80 रुपए, शिमला मिर्च 120 रुपए, हरी मिर्च 100 रुपए प्रति किलो बिक रही है. चीन से इंपोर्ट होने वाला अदरक थोक बाजार में 280 रुपए प्रति किलो है. वहीं, ईरान का लहुसन 240 रुपए किलो के दाम पर बिक रहा है.

कितना महंगा बिक रहा सामान
प्रोडक्ट दाम
प्याज 64.69 रुपए प्रति किलो
टमाटर  99 रुपए प्रति किलो
चीनी  77.30 रुपए प्रति किलो
केला  130 रुपए दर्जन
सरसों का तेल  246 रुपए प्रति लीटर
दूध  108 रुपए प्रति लीटर
दही  122 रुपए प्रति किलो
मटन  1009 रुपए प्रति किलो
केरोसिन  151.25 रुपए प्रति लीटर
LPG सिलेंडर  1362.50 रुपए (11 लीटर)
पेट्रोल  113.18 रुपए प्रति लीटर
डीजल  127.30 रुपए प्रति लीटर

महंगाई 6 साल की ऊंचाई पर 

पाकिस्‍तानी मीडिया की मानें तो महंगाई 6 साल के उच्चतम स्तर पर है. महंगाई दर 10.34% है, जो जो नवंबर 2013 के बाद से सर्वाधिक है. पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने महंगाई कंट्रोल करने के लिए पहले ही ब्याज दर 10.75% कर दिया था, लेकिन भारत से ट्रेड बंद होने के चलते महंगाई और बढ़ी है.