logo-image

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद में धमाका, 4 लोगों की मौत, 15 जख्मी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ है. शुक्रवार को हुए इस धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

Updated on: 16 Aug 2019, 04:53 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ है. शुक्रवार को हुए इस धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी आंतकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. मौके पर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया है.

बता दें कि 31 जुलाई को पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक पुलिस स्टेशन के बाहर बम विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई थी और 35 अन्य घायल हो गए थे. विस्फोटकों से लदी एक मोटरसाइकिल में रिमोट से विस्फोट किया गया था. लगभग 10 लाख की आबादी वाला शहर क्वेटा बलूच अलगाववादियों, पाकिस्तानी तालिबान और अन्य जेहादी संगठनों की उपस्थिति के कारण देश के सबसे खतरनाक शहरों में से है।