logo-image

मोदी के न्योते पर ट्रंप की बेटी इवांका का धन्यवाद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत आने का निमंत्रण देने के लिये धन्यवाद दिया है।

Updated on: 27 Jun 2017, 12:25 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत आने का निमंत्रण देने के लिये धन्यवाद दिया है। उन्होंने अमेरिकी उद्यमियों के डेलिगेशन के साथ इवांका को भारत आने का न्योता दिया है। 

राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इवांका को भारत आने का न्योता देने के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'मैनें उन्हें उद्यमियों के फोरम में हिस्सा लेने के लिये अमेरिकी डेलिगेशन का नेतृत्व करने का न्योता दिया है।' राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा, '... और मुझे विश्वास है कि उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।'

इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत आने के निमंत्रण का धन्यवाद देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, मुझे भारत आने वाले उद्यमियों के डेलिगेशन का नेतृत्व करने का न्योता देने के लिये धन्यवाद।'  

इवांका और उनके पति जारेद कुशनर ट्रंप के करीबी सलाहकार हैं। ऐसा माना जाता है कि व्‍हाइट हाउस की सबसे प्रभावशाली आवाजों में से एक हैं।

और पढ़ें: 'इस्लामिक आतंकवाद लोकतंत्र के लिए खतरा, इसे मिलकर खत्म करेंगे'

लेकिन इवांका का  कहना है, 'मैं अपने पिता को कई मसलों पर सलाह देती हूं। लेकिन मेरे कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है। मुझे जो ठीक लगता है, वहीं सलाह देती हूं। कई बार वह मेरी सलाह मानते हैं और कई बार नहीं भी मानते।'

और पढ़ें: केजरीवाल बोले- EID मुबारक, कपिल का रिप्लाई आपको ED मुबारक