logo-image
Live

भूकंप से मेक्सिको में तबाही, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 139

नॉर्थ अमेरिकी देश मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके से हिल गई। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। इस भूकंप में अब तक 61 लोगों की मौत हो गई है।

Updated on: 20 Sep 2017, 08:56 AM

नई दिल्ली:

नॉर्थ अमेरिकी देश मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके से तबाही मच गई। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी।  भूकंप में अब तक 139 लोगों की मौत हो गई है।

भूकंप का केंद्र पूएब्ला प्रांत के मध्य में था। बताया जा रहा है कि भूकंप इतना तेज था कि 2 करोड़ की आबादी वाला यह शहर अब भी सहमा हुआ है। जिन इलाकों से नुकसान की खबरें आ रही हैं, वहां पर एजेंसी ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।

Live updates: 

#नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक मेक्सिको भूंकप में मृतकों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है। 

#राज्य और शहर के अधिकारियों के मुताबिक मेक्सिको के भूकंप से अब तक 119 लोगों की मौत हुई।

#  मेक्सिको भूकंप में मरने वालों की संख्या 104 हुई। 

# भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। 

# भूकंप से दहला मेक्सिको सिटी, अब तक 79 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले 1985 में इसी दिन एक विनाशकारी भूकंप आया था।